तकनीक बढ़ने के साथ साइबर ठगों के हौसले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बार साइबर ठग बिजली का बिल जल्द जमा करने के नाम पर लोगों से
ठगी कर रहे हैं। ऐसे मैसेज या जानकारी से बिजली उपभोक्ता को सतर्क रहने की आवश्यकता है। बकायदा ये मैसेज मोबाइल नंबर पर किया जा रहा है। मैसेज में यह लिखा आ रहा है कि आपका पिछले माह बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। इस कारण आज रात नौ बजे आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाए। इसके लिए गिरोह अपना नंबर किसी अधिकारी के नाम से भेज रहा है। मैसेज भेजने वाले नंबर में इलेक्ट्रिसिटी संबंधित फोटो लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस तरह के मैसेज आने पर संबंधित विभाग को या साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।