कहते है न नेता और सफेदपोशो के लिए कोई भी काम अवैध नही होता है। क्योंकि इनके अवैध कार्य को वैध कराने में प्रशासनिक अमले का अहम योगदान रहता है। हल्द्वानी में व्यापार मंडल के एक पदाधिकारी द्वारा मानकों को ताक में रखते हुए अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिसमे सरकार के राजस्व को नुकसान के साथ ही स्थानीय प्रशासन की आंखों में धूल झोकने का कार्य किया जा रहा है। व्यापार मंडल पदाधिकारी द्वारा अवैध निर्माण पर आखिर स्थानीय प्रशासन ने क्यो चुप्पी सांधी है यह किसी को पता नही, एक आम व्यक्ति और इन सफेदपोशो को लेकर प्रशासन और प्राधिकरण का दोहरा रवैया कुछ समझ नही आया,
आम व्यक्ति की व्यवसायिक मानचित्र की धूल फांकती फाइलें जहा एक तरफ प्राधिकरण और अफसरशाही के ढीलेपन का प्रणाम देती है तो वही दूसरी तरफ प्राधिकरण और हल्द्वानी प्रशासन के नाक के नीचे रेलवे बाजार में अवैध निर्माण जोरो पर है। क्या प्राधिकरण इस बिना मानचित्र के अवैध निर्माण की जांच करेगा या फिर चापलूसी का प्रमाण पत्र लेकर ही अपनी पीठ थपथपाई जाएगी। महीनों से चल रहे इस निर्माण में लेंटर तक पड़ चुका है पर अभी भी प्राधिकरण को भनक नही।