उत्तराखंड में लगातार वन्य जीव और मानव संघर्ष की घटनाएं हर रोज देखने को मिलती रहती हैं इस समय सुर्खियों में हल्द्वानी से कालाढूंगी के बीच का क्षेत्र है क्योंकि इस क्षेत्र में लगातार गुलदार ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया है ,जिसके बाद 6 लोगों पर हमला करने वाले गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया है….वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बाद वन विभाग ने दो शिकारियों को गुलदार पकड़ने या शूट करने का आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद फतेहपुर रेंज में दो शिकारी 24 घंटे गुलदार की धरपकड़ के लिए तैनात हो गए हैं, इसके अलावा 8 कैमरों की मदद से गुलदार को ट्रैप करने की भी कोशिश की जा रही है। अब तक गुलदार का कहीं कोई नामोनिशान नजर नहीं आया है…
शूटर्स के मुताबिक गुलदार के पंजों को पहचानने की कोशिश की जा रही है जिससे गुलजार की मूवमेंट का पता चल सके। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक वन विभाग की गश्त जारी है ….उम्मीद है की जल्द ही गुलदार को या तो मार दिया जाएगा या पकड़ लिया जाये. ग्रामीणों के अनुसार गुलदार का खौफ लगातार जारी है, दिन में 4 बजे के बाद ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है, गुलदार के खौफ से गांव और आसपास के इलाके में पूरी तरह सन्नाटा छाया है, हालांकि वन विभाग द्वारा शूटर्स तैनात किए जाने के बाद ग्रामीणों ने थोड़ा राहत की सांस ली है।