श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नये कुलपति बने प्रो. एनके जोशी…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को राज्यपाल उतराखंड ले. गुरमीत सिह द्वारा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के कुलपति के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। अब वह नये कुलपति के रूप में श्री देव सुमन विवि में अपनी सेवायें देंगे।

प्रो. एनके जोशी की उपलब्धि पर बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में उनका स्वागत किया गया। प्रो. जोशी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता श्री देव सुमन विश्वविद्यालय को अनुसंधान, परामर्श और सामुदायिक सेवाओं में उत्कृष्टता प्रदान कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। साथ ही इनोवेशन, इनक्यूबेशन, स्टार्टअप, एंटरप्रेन्योर प्रमोशन, कौशल विकास और रोबोटिक्स में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आपदा प्रबंधन, रिवर्स माइग्रेशन, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। प्रो. जोशी ने बताया कि व्यापक छात्र- हित में कार्य करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस, एनीमेशन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों में नए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।

प्रो. जोशी द्वारा 12 अप्रैल को आदेश जारी होने के बाद श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया गया। फिलहाल अग्रिम आदेशों तक कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में नये कुलपति के रूप में कौन सेवायें देगा, इस पर अभी राज्यपाल की ओर से निर्णय जारी नहीं हुआ है।

 इस अवसर पर कार्यकारी कुलपति डॉ. एमएस रावत, कुलसचिव, वित्त-नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक, सहायक परीक्षा नियंत्रक,एवम विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad