नैनीताल का “एरीज” “कौन बनेगा करोड़पति” के मंच पर फिर चर्चा में, यह है वजह…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भारत में लोकप्रिय टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति में नैनीताल का एरीज एक बार फिर से चर्चा में आया है। टेलीविजन पर चर्चित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में नैनीताल के एरीज से जुड़ा सवाल मंगलवार यानी आज के एपिसोड में शो को होस्ट कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया है। आज नैनीताल जिले में एरीज द्वारा संचालित देवस्थल परिसर में लगी लिक्विड मिरर टेलीस्कोप को लेकर कार्यक्रम में सवाल पूछा गया।

कार्यक्रम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछते हुए कहा कि नैनीताल में इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप में कौन सा बहुत ही रिफ्लेक्टिव तरल इसका प्रमुख शीशा है। जवाब में चार विकल्प थे- जिसमें क्रोमियम, सिलिकॉन, चांदी और पारा था, जिसका जवाब विकल्प डी पारा सही है।

बता दें कि इससे पहले भी कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर एरीज चर्चित रहा है। वर्ष 2021 में एरीज में कंप्यूटर वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत मोहित जोशी कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बखूबी खेले थे। इसके बाद उनके एपिसोड की क्लिप भी काफी वायरल हुई थी। मोहित जोशी ने बताया कि एरीज का देवस्थल परिसर वैज्ञानिक दृष्टि से नए प्रयोग कर रहा है, यह उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश के लिए गर्व की बात है। मोहित ने बताया कि देवस्थल परिसर में भारत की सबसे बड़ी ऑप्टिकल टेलीस्कोप 3.6 मीटर भी लगी है, जो उनके द्वारा कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में प्रसारित एपिसोड में दिखाई गई थी।