नैनीताल/चूनाखान: आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, भव्य तरीके से हुआ उद्घाटन

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल/चूनाखान। आप्टिमम टेनिस एकेडमी, बैलपड़ाव में चल रहे एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 के दूसरे दिन बालक व बालिका वर्ग (अंडर-14) के रोमांचक मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

बालक वर्ग (अंडर-14)

मानव पटेल, अली खान रबीब, हरीश खान, घूमन अदेश्वीर सिंह, हेमंग धीर वदोदरिया, संघेरा सहाबाज सिंह, विराज जरवाल, आदित्य वाडकर, देवांश कंबोज, गुरूसान चहल, आरव छल्लानी, गुनांपाली विस्याक रेड्डी, जापान के तोशिनुसुके उमानी, क्रिस वेणीवाल और एलपीएस लोकेश प्रताप सिंह विजयी रहे।

बालिका वर्ग (अंडर-14)

सह्याद्री चवडा, सावी भसीन, श्री हरिनिथा वैंकटेश और फलक मेहता ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

भव्य उद्घाटन समारोह

शाम 5 बजे हुए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री राकेश कोहली (डायरेक्टर, स्टैग आइकॉनिक कंपनी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सीनियर्स टेनिस खिलाड़ी) का स्वागत एकेडमी डायरेक्टर डी.एस. रावत व टूर्नामेंट निदेशक अविनीश रस्तोगी ने माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
डीटीए नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने उन्हें सम्मान पट्टिका भेंट की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नरेंद्र जंगपांगी (पूर्व मुख्य आयुक्त, आयकर विभाग) का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी डी.एन.एस. बिष्ट, ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट, हरीश प्रसाद व देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

आगे का कार्यक्रम

डी.एस. रावत ने बताया कि कल 16 सितंबर से अगले राउंड के मैच प्रातः 8 बजे से शुरू होंगे। वहीं टूर्नामेंट निदेशक अविनीश रस्तोगी ने खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए परिसर में कैंटीन की विशेष व्यवस्था की जानकारी दी।

डीटीए सचिव हेम कुमार पांडेय ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की मौजूदगी स्थानीय स्तर पर टेनिस खेल को नई दिशा देने वाला संकेत है।

Ad Ad