नैनीताल: महिलाओं को 20 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। चेष्टा संस्था की ओर से नगर के बेलुवाखान क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 20 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं की ओर से बनाई गई फैंसी मोमबत्तियों की बिक्री के लिए उनको बाजार भी मुहैया कराया जाएगा।

चेष्टा संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से संस्था ने क्षेत्र की तीस महिलाओं को फैंसी मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बीसवें दिन महिलाओं को प्रमाण पत्र भी बांटे गए हैं। प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने घर के काम के साथ फैंसी मोमबत्ती भी बनाएंगी। जिनको बाजार में बिक्री करने के लिए भी संस्था की ओर से पूरी मदद की जाएगी। जिससे महिलाएं घर में रहकर ही रोजगार करेंगी और आर्थिक रूप से भी मजबूत बनेंगी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बेलुवाखान जानकी, मुकेश बेलवाल, मुकुल कुमार, कंचन, विकास शर्मा, हितेश चंद्र, दीपा व तुलसी आदि शामिल रहे।