कुमाऊं मंडल में पुलिसकर्मियों का लगातार कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। लालकुआं कोतवाल और हल्दुचौड़ चौकी इंचार्ज समेत 36 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने पुलिसकर्मियों के संक्रमण बढ़ते मामले देख कुमाऊँ मंडल के सभी जिलों में पुलिस को फेस मास्क, फेस शिल्ड, सोशल डिस्टेंसिंग और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा थाने चौकी के साथ-साथ बैरिक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने को कहा गया है, आईजी अजय रौतेला ने बताया कि लालकुआं कोतवाली में एकाएक आए मामलों के बाद सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है और वहां कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए कार्यवाहक कोतवाल सहित जिले के अन्य इलाकों से सब इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, कोरोना से बचाव के लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है।
नैनीताल :- पुलिसकर्मियों पर कोरोनावायरस का बढ़ता कहर,अब तक 36 पुलिसकर्मी संक्रमित
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें