हल्द्वानी में चलती ट्रेन से उतरने में हादसे का शिकार हुए नायब सूबेदार, धड़ से अलग हुआ हाथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बीते कल रविवार को सुबह 9:30 बजे बाघ एक्सप्रेस से उतरते समय एक सैन्य कर्मी हादसे का शिकार हो गए। नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह अधिकारी ट्रेन में फंसकर काफी दूर तक घिसटते हुए गए। हादसे से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों के पहुंचने तक सैन्य कर्मी रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। वहीं स्थित यह हो गई कि घायल को और उसके कटे हुए हाथ को अलग-अलग ऑटो रिक्शा से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह अधिकारी को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर उतरना था। हल्द्वानी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से जब ट्रेन काठगोदाम की ओर रवाना हुई तब सैन्यकर्मी ने उतरने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गए। हाथ फंसने की वजह से काफी दूर तक सैन्यकर्मी घिसटते चले गए। उस मंजर को देखते ही हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

महिलाओं से लेकर पुरुष यात्रियों तक जब शोर मचना शुरू हुआ तो ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ जवान घायल को बचाने को दौड़े, लेकिन तब तक सैन्य कर्मी रेलवे ट्रैक पर गिर गया था और उनका हाथ शरीर से अलग होकर पटरी पर जा गिरा। जिंदगी बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने घायल को बिना समय गंवाए ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया।

वहीं फौजी का कटा दूसरा हाथ मिलते ही उसे सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया। वहीं फौजी के बैग से मिले लीव सर्टिफिकेट और सेना के पहचान पत्र से उनकी पहचान की गई। सुशीला तिवारी अस्पताल से हालत नाजुक होने पर उन्हें बरेली स्थित आर्मी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।