उत्तराखंड: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जूते के फीते से गला घोंटकर वारदात को दिया अंजाम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यमुनोत्री विहार फेस-2, चंद्रबनी स्थित एक किराए के मकान में युवक का शव मिला। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जूते के फीते से उसका गला घोंटकर हत्या की। मृतक की पहचान मंजेश कुमार (निवासी गांजा माजरा खेड़ी, हरिद्वार) के रूप में हुई है।

कैश वैन लूट का आरोपी था मृतक
मंजेश का आपराधिक इतिहास रहा है। वह आठ साल पहले विकासनगर में कैश वैन लूट के मामले में आरोपी था और बाद में कोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ था।

हत्या की वजह लेन-देन और रंजिश
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि चंद्रबनी के मकान में एक व्यक्ति मृत पाया गया है। मौके पर पहुंचकर जांच में पता चला कि वारदात के पीछे लेन-देन और आपसी रंजिश थी।

आरोपियों ने शराब पिलाने के बाद की हत्या
जिस मकान में हत्या हुई, वह प्रदीप कुमार बौडीयाल का है, जिसे दो महीने पहले सचिन (निवासी भगवानपुर, हरिद्वार) ने किराए पर लिया था। शुक्रवार रात सचिन ने अपने साथी अर्जुन (निवासी सोनीपत) के साथ मंजेश को कमरे पर बुलाया। शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद दोनों ने जूते के फीते से मंजेश का गला घोंट दिया।

पुलिस जांच जारी, आरोपी पेशेवर अपराधी
पुलिस ने सचिन और अर्जुन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पेशेवर बदमाश हैं और मंजेश अक्सर उनके संपर्क में रहता था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad