पिछले कुछ हफ्तों से प्रदेश में संक्रमित मरीजों के मामलों में तेजी आई है तो वही अब बड़ी संख्या में कोविड 19 के सैंपल पेंडिंग है जिनकी अभी जांच होना बाकी है प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी इन आंकड़ों में कोई कमी नहीं आई है राज्य में अब तक 12175 संक्रमित मामले मिल चुके हैं जबकि 8 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि अभी 14274 ऐसे मामले हैं जिनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है
रविवार को 5038 सैंपल पूरे राज्य भर से भेजे गए हैं जबकि मौत के मामले में भी प्रदेश में आंकड़ा कुछ ठीक नहीं है अब तक 150 से अधिक मौतें प्रदेश के भीतर हो चुकी हैं जबकि अभी रिकवरी परसेंटेज 66.53 पर है कुल जांच रिपोर्टों पर नजर डाली जाए तो अब तक 260790 सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो लाख 29 हजार 387 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जैसे-जैसे प्रदेश में जांच मैं तेजी आ रही है उतनी ही बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों की भी बढ़ोतरी हो रही है