
हल्द्वानी: नवाबी रोड की रहने वाली 35 वर्षीय नेहा उप्रेती की लाश रविवार को काली चौड़ के जंगल में बरामद हुई। शव एक गधेरे में औंधे मुंह पड़ा मिला, जिसके पास जहरीले पदार्थ की दो शीशियां भी पाई गईं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करवाई और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। नेहा की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नेहा के पति नरेंद्र कुमार उप्रेती ने 26 मार्च को कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि नेहा अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से नेहा की तलाश में जुट गई। फुटेज में नेहा को काली चौड़ मंदिर की ओर जाते देखा गया।
काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया। रविवार को कांबिंग के दौरान नेहा का शव मंदिर से करीब 100 मीटर दूर मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि नेहा की मौत उसी दिन हो गई थी, जिस दिन वह घर से निकली थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
नेहा की मानसिक स्थिति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पति नरेंद्र ने अपनी तहरीर में उल्लेख किया था कि नेहा मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। उनके इस दावे की भी पुलिस जांच कर रही है। परिवार में नेहा की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक केवल एक साल की है और दूसरी छह साल की। पुलिस ने कहा है कि वे हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं, ताकि सच सामने आ सके।

