हल्द्वानी के पढ़ रही भीषण गर्मी के बीच दोपहर के समय टांडा के जंगलों में भी भीषण आग लग गई है। अज्ञेय विकराल रूप ले लिया है, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली हाईवे को बंद कर दिया है और दिल्ली से आने और जाने वाले पर्यटकों के साथ ही आम लोगो को पंतनगर के रास्ते हल्द्वानी और नैनीताल को भेजा जा रहा है। हालांकि इस बीच सवाल यह भी उठ रहा है कि तीन दिन पहले ही हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर टांडा जंगल में कंट्रोल बर्निंग का कार्य भी किया जा रहा था। ऐसे में कंट्रोल बर्निंग के दौरान ही कहीं कोई चूक न हो गयी हो।
पूरा मामला टांडा और भाखड़ा रेंज का है, जहाँ दोपहर 2 बजे से जंगलों में आग लगी हुई है। जो धीरे धीरे फैल रही है, हालांकि वनकर्मी, पुलिस और दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
सूचना पर वन विभाग के सभी अधिकारी जंगल पहुंच गए हैं और आग को बुझाने का काम कर रहे है। वही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है, फायर ब्रिगेड की टीम वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में लगी हुई है। धुंध अधिक होने के चलते आसपास कुछ साफ नहीं दिख रहा है। आग पर नियंत्रण पाने में अभी समय लग सकता है।