
उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ और माणा गांव के बीच शुक्रवार सुबह लगभग 7:15 बजे एक हिमस्खलन हुआ, जिसमें सीमा सड़क संगठन (BRO) के 57 मजदूर बर्फ में दब गए। चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने मीडिया को जानकारी दी है कि अब तक 32 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

जबकि 25 अभी भी लापता हैं। बचाव कार्य में भारतीय सेना, ITBP, NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीमें शामिल हैं, जो खराब मौसम के बावजूद लगातार प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मजदूरों की सुरक्षा की प्रार्थना की है।
सीएम ने माणा में हेलीपैड को प्राथमिकता पर खोलने के निर्देश दिए, साथ ही जोशीमठ स्थित आर्मी अस्पताल, जिला अस्पताल, एम्स ऋषिकेश में पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों को एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से लिफ्ट करने की भी तैयारी की जाए।


