हल्द्वानी: रिंग रोड के विरोध में स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन की सद्बुद्धि को किया महायज्ञ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आज रविवार को किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने पर महिलाओं ने पहुंचकर रिंग रोड के विरोध में अपनी आवाज मुखर की। महिलाओं ने कहा कि सरकार हमारी घर जमीन की संरक्षक नहीं, बल्कि लुटेरी है। धरना स्थल पर शासन-प्रशासन की सद्बुद्धि को महायज्ञ किया गया। इस दौरान जजमान की भूमिका आनंद सिंह दरमवाल एवं चंदन सिंह बाबाजी द्वारा निभाई गई।

इस दौरान धरने में पहुंची महिला कलावती भट्ट ने कहा कि 2020 में उन्होंने एक प्लॉट हरिपुर कुंवर सिंह में खरीदा। सारी जमा पूंजी उसमें लगा दी, बैंक से 15 लाख रुपए लोन लेकर मकान बनाया, लेकिन अब 2 दिन पूर्व कुछ लोगों ने आकर उनके घर पर पिलर लगा दिया, जिसे उन्होंने उखाड़ फेंका है। किसी हाल में हम अपने मकान पर सड़क नहीं बनने देंगे।

ममता उपाध्याय ने कहा सरकार उनकी जमीन उनके घर और बेटे की दुकान उजाड़ रही है। अब सरकार की इस परियोजना का विरोध गांव की समस्त महिलाएं करेंगी। भले ही हम महिलाओं के ऊपर बुलडोजर चल जाए, लेकिन जमीन मकान दुकान नहीं छोड़ेंगे।

समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि रिंग रोड परियोजना खेतों से ले जाने का कारण मुआवजे की मोटी फाइलों को दफ्तरों में घुमाकर बड़े घोटाले करना है। यदि 2017 में रिंग रोड फाइनल हो चुकी है तो 2020 में कलावती भट्ट के प्लाट की रजिस्ट्री कैसे हुई ?प्रश्न यह भी हैं की ऐसी कितनी रजिस्ट्री हो चुकी हैं। अब सरकार सारी जमा पूंजी लगाने वाले लोगों को उजाड़ रही है, इसलिए आंदोलन को अब उग्र करना ही होगा।

आज धरने को समर्थन देने सामाजिक कार्यकर्ता हरीश पनेरू भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह से किसान की जमीन नहीं छीन सकती। वह पूरी तरह से किसानों के साथ हैं।

इस दौरान हर्षित उपाध्याय,आनंद सिंह दरमवाल,ललित मोहन जोशी,नरेश बजवाल,उमा बोरा,प्रेमा जोशी,भावना जोशी,जानकी मार्तोलिया,शांति कापड़ी,विमला देवी,एचडी पांडे,इंदिरा,गीता रजवार,कंचन लता कापड़ी,नवीन चंद्र,आयुष तिवारी,प्रेम नेगी,ललित मोहन भट्ट,हेमंत सिंह बिष्ट,ललित मोहन भट्ट,लक्ष्मण सिंह बोरा,राहुल उपाध्याय,बिपिन,विनय,राहुल,मनीष,कौशल सहित 119 लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad