
हल्द्वानी: उत्तराखंड की धरती से निकले देशभक्त और युवाओं के आदर्श लक्की बिष्ट एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं। 12 मई को विश्वप्रसिद्ध कैलाश मठ, काशी में आयोजित एक विशेष आध्यात्मिक-सांस्कृतिक समारोह में वे महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरि महाराज के साथ मंच साझा करेंगे।

इस भव्य आयोजन का शुभारंभ 12 मई शाम 6 बजे होगा, जिसमें राष्ट्र निर्माण, सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना और युवा चेतना जैसे विषयों पर सारगर्भित चर्चा होगी। यह अवसर केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी निवासी लक्की बिष्ट लंबे समय से युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। पूर्व में सुरक्षा सेवाओं से जुड़े रहे लक्की अब सामाजिक चेतना, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और प्रभावशाली व्यक्तित्व ने उन्हें एक नई पहचान दी है, जिसे अब आध्यात्मिक मंचों पर भी सम्मान मिल रहा है।
काशी का कैलाश मठ, जो वेद, दर्शन और गुरुकुल परंपरा का प्राचीन केंद्र है, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। इस आयोजन में भागीदारी उत्तराखंड के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है, जहाँ उसका सपूत देश की सबसे प्राचीन नगरी में संस्कृति और राष्ट्रधर्म पर विचार प्रस्तुत करेगा।

