हल्द्वानी: कुसुमखेड़ा से लामाचौड़ तक सड़क चौड़ीकरण पर स्थानीयों ने उठाए सवाल, दोबारा नपाई की मांग

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण अभियान को लेकर अब कुसुमखेड़ा से लामाचौड़ क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर मनमानी के आरोप लगाए हैं। क्षेत्रवासियों ने एसडीएम राहुल शाह से मुलाकात कर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण एक अच्छी पहल है, लेकिन इसे क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लेकर किया जाना चाहिए था।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले सड़क की चौड़ाई 35 फीट तक नापी गई थी, जबकि अब इसे अचानक 40 फीट तक बढ़ा दिया गया है, जिससे कई घरों की बाउंड्री दीवारें प्रभावित हो रही हैं। लोगों ने विभाग से दोबारा निष्पक्ष तरीके से नपाई कराने की मांग की है।

इसके अलावा, स्थानीयों ने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना के प्रशासन जेसीबी मशीनों से सीधे अतिक्रमण ढहा रहा है, और 12 मीटर तक संतुष्टि के मानक को पूरा किए बिना ही तोड़फोड़ की जा रही है।

इस पर एसडीएम राहुल शाह ने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा सड़क के केंद्र बिंदु से 12 मीटर चौड़ाई तक नापी गई है, और तय मानक के अनुसार नापी गई सीमा में आने वाले सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।

Ad Ad