प्रदेश सरकार द्वारा रविवार और शनिवार को लॉकडाउन के निर्णय को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि, वह इसके बिल्कुल पक्ष में नहीं है. लॉक डाउन की वजह से गरीब और रोज कमा कर खाने वाले लोगों की रोजी-रोटी कैसे चल पाएगी इसके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए,3 महीने से बिगड़ी व्यवस्थाओं को संभालने के बजाय सरकार आम जनता पर और अधिक बोझ डाल रही है,
उन्होंने कहा कि,व्यवस्था को पटरी पर लाने के बजाय दूसरे राज्यों की नकल करके कुछ हासिल नहीं होगा,सरकार को व्यवस्थाएं ठीक करनी होंगी.संक्रमण की जांच के लिए बेहतर कदम उठाने की आवश्यकता है साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी व्यवस्थित करने की जरूरत है,लेकिन सरकार इस को दरकिनार कर आधी अधूरी व्यवस्थाओं को लेकर लॉकडाउन जारी कर रही है,जिसका वह समर्थन नहीं करती हैं उन्होंने कहा कि इससे केवल आम जनता को परेशानी होगी,