हल्द्वानी: हरेला पर्व पर महिला महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: हरेला पर्व के पावन अवसर पर महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में मदन सिंह बिष्ट द्वारा निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए गए, जिसके लिए महाविद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।

इस वृक्षारोपण अभियान में महाविद्यालय के समस्त विभागों ने भाग लिया और परिसर को हरा-भरा बनाने में सक्रिय सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं बल्कि मातृत्व, प्रकृति और धरती मां के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करना भी रहा।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो. एके श्रीवास्तव सहित प्रो. रश्मि पंत, प्रो. टी.वी. सिंह, डॉ. विभा पांडे, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. संजू, डॉ. सरस्वती बिष्ट, डॉ. गीता पंत और डॉ. एस.के. मिश्रा ने सक्रिय भागीदारी निभाई और हरियाली अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि छात्राओं के लिए प्रकृति से जुड़ने और उसकी रक्षा के संकल्प को सशक्त करने का अवसर भी बना।

Ad Ad