शनिवार देर रात लालकुआं में युवती के अपहरण मामले में भीड़ को उकसाने, बलवे का प्रयास और हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने 52 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लाल कुआं के बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 52 लोगों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है, पुलिस के मुताबिक घटना के बाद उपद्रवी तत्वों ने तोड़फोड़ का प्रयास किया , जबकि दूसरी तरफ पुलिस ने जब लोगों को समझाने का प्रयास किया तो सरकारी काम में बाधा डालने का भी प्रयास किया गया, सीसीटीवी की मदद से अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित कर लिया गया है, पुलिस के मुताबिक अपहरण की घटना के बाद जब पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने भीड़ को उकसा कर बवाल करने का प्रयास किया , जिसके बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही तेज कर दी है ।
लालकुआं :- अपहरण मामले में 52 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें