उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani news) से एक बड़ी खबर आ रही है. पुलिस ने टीपी नगर इलाके में एक के बाद एक चार घरों में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. उत्तर प्रदेश के संभल के गैंग के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
हल्द्वानी में आखिर कौन कर रहा है इतनी चोरियां
जानकारी के अनुसार, टीपी नगर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से यूपी के संभल के इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नसीम नाम का आरोपी इनका गैंग लीडर है. इस गैंग का काम करने का तरीका यह था कि वह पहले हल्द्वानी शहर में आकर दो-तीन दिन होटल में रुकते थे. उसके बाद बंद घरों की रेकी करते थे और फिर उनमें चोरी की घटना को अंजाम देते थे. मुरादाबाद के एक सुनार मेवाराम को यह घर से चोरी किया हुआ सोना या अन्य जेवरात बेचते थे.
ये भी पढ़ें-
पुलिस का कहना है कि मुरादाबाद के सुनार मेवाराम को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. फिलहाल इन पांचों अपराधियों के इतिहास को खंगाला गया तो इनका गैंग लीडर नसीम कई राज्यों में पकड़ा गया है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद इन्हें पकड़ने में सफलता पाई है. इस सफलता के लिए पुलिस टीम को इनाम भी दिया गया है.
अल्मोड़ा में भी चोरों को किया गया गिरफ्तार
दूसरी तरफ अल्मोड़ा में शिवम बार रेस्टोरेंट के शटर का ताला तोड़कर 12 बोतल बियर, दो बोतल रॉयल चैलेंजर्स व्हिस्की शराब, गल्ला तोड़कर 15 हजार रुपये, एसबीआई की कार्ड स्वैप मशीन और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी किए गए थे. इस मामले में दो सगे भाइयों सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.