हल्द्वानी। यूपीएससी – 2022 की परीक्षा में हल्द्वानी महानगर की बेटी दीक्षिता जोशी ने देशभर में नाम रौशन करके न सिर्फ अपने माता-पिता का सिर गर्व से उंचा किया है, बल्कि हल्द्वानी का मान भी बढ़ाया है।
परीक्षा में दीक्षिता ने 58वीं रैंक हासिल की है। दीक्षिता के परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पीलीकोठी, कालाढूंगी रोड निवासी इन्दु कुमार जोशी नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल में सीनियर
पफार्मासिस्ट हैं। दीक्षिता उन्हीं की मेधावी बेटी हैं। दीक्षिता की माता दीपा जोशी पहाड़पानी इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। दीक्षिता का छोटा भाई बीटेक की पढ़ाई यहां से पूरी कर यूएसए से एमएस कर रहे हैं। दीक्षिता के
पिता इन्दु कुमार जोशी ने बताया कि दीक्षिता ने अपनी इंटर की पढ़ाई बिड़ला कॉलेज हल्द्वानी से की है। बीटेक दीक्षिता ने पंतनगर विश्वविद्यालय से किया है। एमटेक की पढ़ाई दीक्षिता ने मंडी हिमांचल प्रदेश से की है।
दीक्षिता की इस कामयाबी पर परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है। घर में बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।