
कमलेश बिष्ट की रिपोर्ट
नैनीताल से मात्र 12 किलोमीटर दूरी पर खूपी गांव में लोगों ने अपनी जमीन बाहरी बिल्डरों को भेज दी है। जिसके चलते वहां बिल्डरों द्वारा बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने खूपी क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित किया है। पिछले सालों में भू-धंसाव के कारण वहां घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थीं। वहीं पिछले वर्ष डीएम वंदना सिंह ने क्षेत्र का निरीक्षण भी किया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने लोगों से विस्थापन के लिए कहा था।

अब खूपी क्षेत्र में बाहरी बिल्डरों द्वारा बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी की गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में हो रहे को कार्यों में रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में फिर से कार्य होता है तो कार्य करने और करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोबारा कार्य होता है तो वह धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।


