हल्द्वानी: विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन का विरोध प्रदर्शन…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

इंडिया एलायंस द्वारा विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन के खिलाफ राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन के आह्वान के तहत भाकपा माले और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार रोड चौराहे पर कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सभा की गई।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि, मोदी सरकार द्वारा विपक्ष को संसद से निलंबित कर मनमाने ढंग से कानून पारित करने और संसदीय लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ इंडिया एलायंस पूरे देश में एकजुट है।

भाकपा माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, विपक्ष मुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़क के मंसूबे पालने वाली भाजपा को देश की जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी। देश के इतिहास में पहली बार 146 सांसदों को बस इतनी सी बात पर निकाल बाहर कर दिया गया कि वे संसद में हुए अप्रिय धुआं बम कांड पर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से बयान चाह रहे थे। बयान देने की बजाए बेहद अलोकतांत्रिक तरीके से सभी सांसदों को बाहर का रास्ता दिखला दिया गया।

मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही ने संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया है। दोनों सदन के अध्यक्षों की भूमिका सरकार की तरफदारी वाली रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही शर्मनाक है।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू ने कहा कि, मोदी सरकार देश की डेमोक्रेसी को मोदीक्रेसी में बदल देने का सपना देख रही है। मोदी सरकार की यह तानाशाही चलने वाली नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस तानाशाह सरकार को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंका जाएगा।

इस अवसर पर मांग उठाई गई कि सभी निलंबित सांसदों का निलंबन अविलंब वापस लिया जाए।

प्रदर्शन और सभा में मुख्य रूप से डा कैलाश पाण्डेय, पुष्कर दानू, भुवन जोशी, गिरधर बम, रमेश कुमार, विमला रौथाण, कमल जोशी, आइसा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, प्रभात पाल, हरीश भंडारी, गुरदयाल मेहरा, हरीश बिसोती, राजपाल, विजय सामंत, खुशाल मेहता, माया देवी, प्रदीप बथयाल , देवी दत्त पाण्डे, मनोज दानू, हरीश दानू, संजय बिष्ट, वीरेन्द्र दानू, पवन बिष्ट, हरीश दानू, त्रिलोक राम, निर्मला शाही, केदार दानू, धर्मेंद्र सिंह दसोनी, सागर बथयाल, मोती सिंह धामी, ललित कोहली, अजय पाल, गोकरण सिंह आदि शामिल रहे।

Ad Ad