हल्द्वानी में ये 5 इलाके बने कंटेन्मेंट ज़ोन , आने जाने पर लगी सख्त पाबंदी ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में एक बार फिर संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण का प्रकोप अब हल्द्वानी शहर में सामने आने लगा है , लगातार मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है वहीं शहर में 14 नए पॉजिटिव मिलने के बाद नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने शहर में पांच जगह माइक्रो कमेंट जोन बना दिए है शहर में जज फार्म में 3, मोती लक्ष्मी, आर के टेंट हाउस कालाढूंगी में 3, जेल रोड इलाके में 3, राज विला कालाढूंगी रोड में 3 , श्याम विहार तल्ली बमोरी में 2 पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर कोविड-19 के बचाव के लिए इन पांचों क्षेत्रों में माइक्रो कंटोनमेंट जॉन बनाने के लिए आदेश दे दिए हैं ।

सिटी मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क ,सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही नियमों के पालन की अपील की जा रही है ।

Ad Ad