मेरठ से बरात लेकर रुड़की आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर मंगलौर में डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे में वाहन सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात इख्तारपुर थाना दौराला मेरठ निवासी मनीष की बरात पूर्वी दीनदयाल चंद्रपुरी रुड़की आ रही थी। बरात में शामिल एक स्कर्पियो कार, जिसमें आठ व्यक्ति सवार थे, जैसे ही गुड़ मंडी मंगलौर के देवबंद तिराहे के पास पहुंची तो ओवर स्पीड कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराने के बाद स्कार्पियो सड़क पर कई पलटे खाते हुए पलट गई।दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर सवार लोग चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में सुजल (17) निवासी इख्तियारपुर दौराला मेरठ, सोनू निवासी कटवी थाना शाहपुर मेरठ, वंश निवासी इख्तियारपुर मेरठ शामिल है। जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली ने बताया कि हादसे में घायल हुए मुकुल निवासी चीका शहर थाना गुहला जिला कैथल हरियाणा सहित अन्य चार घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।