ऊधमसिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के पांच निजी अस्पतालों को सीज किया है, जिसमें केलाखेड़ा में दो और बाजपुर दोराहा के तीन अस्पताल शामिल हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि बीते कुछ समय से स्वास्थ विभाग को कुछ अस्पतालों की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए आज स्वास्थ विभाग की टीम ने निरीक्षण किया तो कुछ अस्पतालों में अनियमितताएं मिलीं। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने केलाखेड़ा के दो अस्पताल और बाजपुर के तीन अस्पताल को सीज किया है। अस्पतालों में अनियमिताओं के साथ ही गैरकानूनी कार्य भी किए जा रहे थे। सील किए गए अस्पतालों में दोराहा बाजपुर के नवजीवन अस्पताल , वरदान अस्पताल , हयात अस्पताल शामिल है वही केलाखेड़ा का जीवनदीप अस्पताल और एसबी अस्पताल भी शामिल है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खन्ना ने बताया कि बाजपुर के नवजीवन अस्पताल में एमटीपी के उपकरण भी मिले हैं जबकि अस्पताल में कोई भी महिला चिकित्सक नहीं थी।
ऊधमसिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग ने सीज किए पांच निजी अस्पताल,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें