हल्द्वानी: ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत नगर निगम में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के चिकित्सकों ने बुधवार को नगर निगम हल्द्वानी परिसर में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन महापौर डॉ. गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

महापौर ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य नगर निगम कर्मचारियों और आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि अभियान का मकसद महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना और कुपोषण की समस्या को दूर करना है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. साधना अवस्थी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे और चिकित्सकों से परामर्श लिया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं और बच्चों की जांच की तथा पोषण, एनीमिया की रोकथाम, स्तनपान के महत्व और संतुलित आहार पर जानकारी दी। महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी वितरित की गईं।

शिविर में डॉ. जलज गौड़ (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ. विनीता त्रिवेदी, डॉ. श्रुति भट्ट, डॉ. राहुल बिष्ट, डॉ. रफिया, डॉ. आशिका अग्रवाल, डॉ. काजल चौहान, डॉ. जॉली कौशल, डॉ. सुधांशु पांडा और डॉ. ऋतु उपाध्याय सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। इसके अलावा लैब तकनीशियन हीरा सिंह रावत, फार्मासिस्ट गौरव पांडे, फोटोग्राफर अमित कुमार और एमबीबीएस इंटर्न्स ने भी अपनी सेवाएँ दीं। शिविर में कुल 110 मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श और दवाइयाँ दी गईं।

Ad Ad