
हरिद्वार: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।

द्विवेदी ने शंकराचार्य जी को श्री बदरी-केदार मंदिर की प्रतिकृति भेंट की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम को आध्यात्मिक नगर के रूप में विकसित करने हेतु चल रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके चार महीने के कार्यकाल में मंदिरों के जीर्णोद्धार, तीर्थयात्रियों को सुगम दर्शन व बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई पहलें की गई हैं।
हाल ही में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति से भी शंकराचार्य जी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर शंकराचार्य महाराज ने प्रदेश सरकार व बीकेटीसी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

