प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और विजिलेंस की छापेमारी के बाद आरोपों में घिरे ‘टीम हरक सिंह’ द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का लगातार सिलसिला चल रहा है। पहले लक्ष्मी राणा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग ने कांग्रेस पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दिया।
अब इसी कड़ी में हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गोसाई रावत ने भी इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से पता चला है जल्द हरक सिंह भी कांग्रेस से इस्तीफा दे देंगे।ईडी की छापेमारी से नाराज हरक सिंह भाजपा ज्वाइन करने की सोच रहे हैं। लेकिन वर्तमान लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी उन्हें सदस्यता नहीं दे रही है।