हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने बारिश के रेड अलर्ट के चलते परीक्षाएं स्थगित कीं, नई तिथियां घोषित

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने एहतियातन आज की द्वितीय और तृतीय पाली सहित कल 7 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अगस्त की द्वितीय और तृतीय पाली की परीक्षाएं अब आगामी 4 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएंगी, जबकि 7 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं 8 सितंबर 2025 को सम्पन्न होंगी।

डॉ. सोमेश कुमार ने छात्रों से अपील की है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और सूचना पोर्टल पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी नवीनतम सूचना से अवगत रह सकें।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से भारी वर्षा का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और राज्य के कई जिलों में भूस्खलन व मार्ग अवरोध जैसी आपात स्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Ad Ad