हल्द्वानी:-जिलाधिकारी ने अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण और पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की दी स्वीकृति ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना संक्रमण और जनस्वास्थ्य को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति के साथ बैठक की जिसमें चिकित्सालयों में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु चिकित्सा उपकरण एवं पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की स्वीकृति दी।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने बेस अस्पताल एवं बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल के चिकित्सा प्रबन्धन की बैठक लेते हुए उनके वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य एवं कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त स्टाफ एवं उपकरणों तथा दवाओं का होना अत्यावश्यक है। उन्होंने एसडीआरएफ, सीएमआरएफ, यूजर चार्जेज़ तथा एनएचएम से रिक्त पदों पर उपनल व अन्य आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार उपकरणों की खरीद भी तत्काल सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रबन्धन की बैठको में यूजर चार्जर, शीड मनी, एण्टाईड फण्ड प्रदर्शित किया जाये ताकि सभी मदों में प्राप्त धनराशि का बेहतर सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में उपकरणों, दवाओं के साथ ही एण्टीजन किट, पीपीई किट, मास्क, सेनिटाईज़र, ग्लब्ज़ आदि पर्याप्त मात्रा में रखे जायें ताकि जो चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ कोविड-19 में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं, वे स्वयं सुरक्षित रह कर अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन कर सकें। उन्होंने चिकित्सालयों व कोविड केअर सेंटरों में मरीजों के उपयोग के लिए गरम पानी की विद्युत केतली तथा चौबीस घण्टे एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिएकोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण एवं पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की दी स्वीकृति

Ad Ad