हल्द्वानी:आईटीआई निर्देशालय में कर्मचारी बैठे उपवास पर ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ 6 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी विरोध पर अड़े हुए हैं। आईटीआई निदेशालय हल्द्वानी में आज कर्मचारियों ने एक दिवसीय उपवास रखा, कर्मचारियों की मांग है कि मृतक आश्रितों के प्रकरण में नियुक्ति प्रक्रिया एक डेढ़ वर्ष से लंबित है उन समस्त प्रकरणों का समाधान तुरंत किया जाए, इसके अलावा विभागीय कर्मियों के दैनिक कार्यों के विवरण भरे जाने हेतु सेवायोजन द्वारा जारी गूगल सीट भरे जाने के आदेश को वापस लिया जाए, यही नहीं बल्कि प्रदेश के संचालित आईटीआई में कार्यरत प्रदेश के 55 रिक्त पदों पर पदोन्नति का अध्याचन डेढ़ वर्ष से रोका गया है उसको तुरंत आयोग को भेजा जाए, इसके अलावा आईटीआई विभाग में तमाम पदोन्नति को भी लंबित रखा गया है जिनका तुरंत निराकरण होना चाहिए, फिर भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो देहरादून में जाकर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।

Ad Ad