
हल्द्वानी: वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर कोरंगा ने सोमवार को देहरादून स्थित सचिवालय में उत्तराखंड जलागम परिषद के उपाध्यक्ष पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने जलागम विभाग के कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से चार्ज लिया और विभागीय अधिकारियों से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। पदभार ग्रहण करने के पश्चात शंकर कोरंगा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की और उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष के बीच जलागम विभाग के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। शंकर कोरंगा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसे वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सभी को साथ लेकर निभाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। पदभार ग्रहण के मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

