हल्द्वानी: रामपाल का आश्रम सील, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डहरिया स्थित बाबा रामपाल के आश्रम को प्रशासन ने मंगलवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के नेतृत्व में की गई। आश्रम को लेकर पूर्व में प्राधिकरण की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था।

कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रशासन की टीम ने आश्रम परिसर में पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए भवन को सील कर दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि जिस भवन में आश्रम संचालित हो रहा था, वह आवासीय नक्शा पास कराकर बनाया गया था, लेकिन उसमें बायलॉज के विरुद्ध जाकर असेंबल कर कई कमरे बनाए गए थे। आश्रम में लगातार बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती थी, जिससे क्षेत्र में जनसुविधा और सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई थी। जनहानि की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।

प्राधिकरण के अनुसार, भवन के नक्शे में उल्लंघन पाए जाने के बाद कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन सुधार नहीं किया गया। इसके अलावा, कुछ हिंदूवादी संगठनों ने भी आश्रम की गतिविधियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसे जरूरी कदम बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप मान रहे हैं। फिलहाल, आश्रम परिसर सील कर दिया गया है और वहां निगरानी रखी जा रही है।

Ad Ad