हल्द्वानी में वन अनुसंधान केंद्र ने रामायण वाटिका इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है बाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में भगवान श्री राम के जीवन यात्रा के उपरांत जिन जिन स्थानों स्थलों और जंगलों से होकर वह गुजरे उन वनस्पतियों का जिक्र रामायण में किया गया है उन्हीं वनस्पतियों को हल्द्वानी स्थित वन अनुसंधान केंद्र में लगाया गया है। ताकि लोगों को इस बारे में जानकारी हो सके।
वन अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन बिष्ट का कहना है बाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में भगवान श्री राम चित्रकूट, पंचवटी, किष्किंधा पर्वत, अशोक वाटिका, सहित अन्य स्थलों का जिक्र किया है उन स्थलों की वनस्पतियों को यहां स्थापित किया गया है जिससे कि लोग इस रामायण वाटिका में देखकर जानकारी ले सकते हैं साथ ही उस समय की वनस्पतियां आज ही जीवित हैं जिन्हें संरक्षित करने का प्रयास अनुसंधान केंद्र कर रहा है ।