पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर हैं, हल्द्वानी में गौला नदी का जलस्तर भी काफी ऊपर है जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये गए हैं , छोटे नालों में भी भारी बारिश से उफान आया है जिससे आसपास की बस्तियों में भू धसाव और भू कटाव का खतरा लगातार बना हुआ है, हल्द्वानी के काठगोदाम बद्रीपुरा इलाके में पिछली बाहर भी बरसाती नाले ने अपना कहर बरपाया था
और इस बार भी भारी बरसात के चलते लोग अपने आपको काफी डरा हुआ सा महसूस कर रहे हैं, उनके मुताबिक जब भी पहाड़ों में भारी बारिश होती है तो नाला उफान पर आता है जिस से लगातार भू धंसाव का खतरा बना हुआ है, नैनीताल जिले में बारिश से करीब 22 सड़कें बंद है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हुआ है ,भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जिससे भूस्खलन की सूचना पर तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया जा सके और प्रभावित मार्गों को जल्द से जल्द खोला जा सके । संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है ताकि लोग रपटों को पार करने की जबरदस्ती न करें ।