हल्द्वानी: उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर संघर्ष सेवा सहयोग समिति, हल्द्वानी द्वारा राज्य के वीर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।

समिति की अध्यक्ष योगिता बनौला के नेतृत्व में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कालाढूंगी चौराहा, हल्द्वानी में ‘101 दीप प्रज्ज्वलन’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य आंदोलन के उन शहीदों को नमन करना है, जिनके बलिदान और संघर्ष से अलग राज्य का सपना साकार हुआ।

इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक एकजुट होकर दीप प्रज्ज्वलित कर और शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। अध्यक्ष योगिता बनौला ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीप से एकता और संघर्ष की इस लौ को और प्रखर बनाया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ श्रद्धांजलि कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आत्मा को याद करने और नई पीढ़ी में चेतना जगाने का प्रयास है।

संघर्ष सेवा सहयोग समिति ने सभी से धन्यवाद अदा किया कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर राज्य निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाया।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष योगिता बनोला,टीआई महेश चंद्रा, ललित जोशी, रिम्पी बिष्ट, डॉ नीरज वार्ष्णेय, लता बोरा, कोमल, हिना बिष्ट, सोनिया जोशी, खुशी नागर, कुसुम बोरा, अमन कुमार, आदर्श कुमार, सुनीता जोशी, कमला रौतेला, अमितअग्रवाल, पूनम जायसवाल, इंदर बनोला, पार्वती किरौला, सतेन्द्र सिंह शम्मी, मंजू वार्ष्णेय, मौजूद रहे।
