
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित गली नंबर 7 से एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक कबाड़ बीनने वाले युवक ने एक घर के आंगन में रखे बाइक के साइलेंसर को चोरी कर लिया। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, कबाड़ बीनने वाला युवक गली में घूमते हुए एक घर में घुसा और कबाड़ बीनने के बहाने से आसपास नजर दौड़ाने लगा। मौका पाकर उसने घर के आंगन में रखे बाइक के साइलेंसर को अपने बड़े थैले में छिपा लिया और वहां से निकल गया।

घटना के बाद जब मकान मालिक को चोरी का पता चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें युवक की हरकतें साफ-साफ दिखाई दे रही हैं। हालांकि, अभी तक मकान मालिक द्वारा इस मामले की कोई लिखित शिकायत (तहरीर) पुलिस को नहीं दी गई है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की छोटी-छोटी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

