हल्द्वानी :- पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने किया धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पश्चिमी बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद हुई हिंसा पर विपक्ष पार्टियों के चुप्पी साधने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने आज देशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। जिसको लेकर हल्द्वानी के बुध पार्क में भी भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया, इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा आज जिस तरह लोकतंत्र की हत्या करते हुए पश्चिमी बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा आगजनी और अराजकता हो रही है, उसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में देश की जो अन्य विपक्षी पार्टियां है वह भी मौन साधे हुए हैं, भाजपा ऐसे में पश्चिमी बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करती है।

प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी द्वारा जिस तरह से सरकार में आने के भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है सरेआम लूटपाट और आगजनी की घटना की जा रही है महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है यह अत्यंत निंदनीय और शर्मसार करने वाली घटना हैयह लोकतंत्र की हत्या है यदि उनके द्वारा यह सब तुरंत नहीं रोका गया तो भाजपा पूरे देश में आंदोलन करेगी और पूरे देश का भाजपा कार्यकर्ता बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है जिसमें नगर महामंत्री भाजपा मधुकर जी, प्रताप रैकवाल , प्रदेश महामंत्री युवामोर्चा रंजन बर्गली, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा कनिष्क ढींगरा, मनोनीत पार्षद देवेश अग्रवाल , विनोद जायसवाल, गौरव सोनकर, राजेंद्र सुयाल, कौशिक,महेंद्र कश्यप आदि उपास्थि थे

Ad Ad