हल्द्वानी: IG कुमाऊं ने दिए निर्देश, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है नैनीताल

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: नैनीताल में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सरोवर नगरी में कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण जरूर रही, लेकिन अब हालात पूरी तरह से सामान्य हो गए हैं। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह भ्रामक सूचना फैलाई जा रही थी कि नैनीताल पर्यटकों के लिए सुरक्षित नहीं है और होटल बुकिंग रद्द की जा रही हैं, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक अफवाह है।

आईजी कुमाऊं रीधिम अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि नैनीताल, कैंचीधाम समेत समूचा कुमाऊं क्षेत्र देसी और विदेशी सैलानियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे बेझिझक नैनीताल और अन्य पर्यटन स्थलों पर आएं और अपनी छुट्टियों का आनंद लें। आईजी ने बताया कि सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य है और सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पुलिस बल तैनात है।

साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर नैनीताल की घटना से जुड़ी भ्रामक या अफवाहपूर्ण जानकारी पोस्ट या साझा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

Ad Ad