हल्द्वानी : बाढ़ से परेशान किसान ने एडीएम को सुनाई खरी खोटी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में चोरगलिया के नंधौर नदी से लगातार हो रहे किसानों की जमीन के कटाव के के विरोध में आज काश्तकारों ने डीएम कैंप कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए एडीएम को खूब खरी-खोटी सुनाई, ग्रामीणों का आरोप है कि जिलाधिकारी ने जानबूझकर बाढ़ राहत कार्यों के बजट को लटकाया है स्थानीय किसान जनप्रतिनिधि भवन पोखरिया के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन देते हुए किसानों ने कहा कि प्रशासन काश्तकारों के साथ दोहरा व्यवहार कर रहा है जब बाढ़ आपदा सिंचाई निधि से जिलाधिकारी स्वयं बजट जारी कर सकते हैं तो कमिश्नर के दरबार में मामला क्यों लटकाया गया जबकि कमिश्नर स्वयं कह चुके हैं कि यह जिलाधिकारी के विवेक पर है। किसानों ने कोरोना किसानों ने रोना के इस काल में वैसे ही आर्थिक रुप से परेशानी झेलने के साथ-साथ प्रशासन द्वारा भी उत्पीड़न किया जाने का आरोप लगाया है साथ ही जल्द किसानों की जमीन के कटाव को रोकने के लिए बाढ़ राहत कार्य शुरू न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Ad Ad