हल्द्वानी: डॉ. विभा पांडे जेएनयू शैक्षिक भ्रमण से लौटीं, प्राचार्य ने किया स्वागत

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के तहत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी के अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विभा पांडे 15 से 20 सितंबर तक आयोजित छह दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर महाविद्यालय लौटीं।

इस शैक्षिक भ्रमण में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से कुल 37 प्राध्यापक शामिल हुए। शिष्टमंडल ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का भ्रमण किया, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय की कक्षाओं, पुस्तकालय, विभिन्न संकायों का अवलोकन किया तथा प्रोफेसरों से मुलाकात कर उनकी शिक्षण पद्धति, शैक्षणिक संस्कृति और शोध कार्य को निकट से समझा।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों द्वारा विशेष व्याख्यान भी आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों का शैक्षणिक ज्ञानवर्धन हुआ। साथ ही शिष्टमंडल ने दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया।

20 सितंबर को जेएनयू में आयोजित समापन समारोह में एमएमटीटीसी (जेएनयू) के निदेशक प्रो. रविशंकर ने सभी प्राध्यापकों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी के निदेशक प्रो. वी.एन. खली ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाएं राज्य के महाविद्यालयों के शैक्षिक वातावरण को समृद्ध बनाएंगी।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. विभा पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय लौटने पर प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

Ad Ad