हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से अब तक 8 मरीजों की मौत को गंभीरता से लेते हुए डीएम नैनीताल ने सीएमओ नैनीताल को 8 मरीजों की मौत का डेट ऑडिट रिव्यू करते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्ट आख्या देने के निर्देश जारी किए हैं, जिला अधिकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी अस्पताल की कार्यप्रणाली और अनियमितताओं के संबंध में नोडल अधिकारी ने अपनी आख्या दी है , जिसमें कहा गया है कि अभी तक जिन 8 कोरोना मरीजो की सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हुई है यह मरीज कोरोना संक्रमण की दृष्टि को देखते हुए गंभीर मरीजों की श्रेणी में आते थे…..औऱ इन मरीजों को हाई इंटेंसिव आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ,
इस लापरवाही का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ नैनीताल को अपनी स्पष्ट आंख्या में यह जांच करने के निर्देश दिए हैं की कोरोना संक्रमण से जिन 8 मरीजों की मौत हुई है क्या उनको हाय इंटेंसिव आईसीयू में रखने की आवश्यकता थी या नहीं ? यदि कोरोना वायरस से पीड़ित इन 8 मरीजों को हाई इंटेंसिव आईसीयू में रखा जाता तो क्या उनकी मृत्यु की संभावनाओं को कम किया जा सकता था? इस रिपोर्ट को सीएमओ नैनीताल अब एक हफ्ते में डीएम के समक्ष पेश करेंगी।