हल्द्वानी- कोरोना के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी को शनिवार के दिन पूर्ण बंद करने का फैसला किया है अब की अति आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 11:00 बजे तक बाजार खुलेगा।आवश्यक दुकानें जैसे मेडिकल, दूध की दुकानें खुली रहेगी और सभी पूर्ण रूप से दुकानें बंद रहेंगी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की व्यापारियों से चर्चा के बाद सहमति बन गई है। बंदी लगने से भीड़ कम होगी और कोरोना वायरस के मामले भी कम होंगे। सोमवार को कोरोना वायरस के 3295 नये मामले सामने आए है। राज्य में 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि शहर में सैंपलिंग के बढ़ने के साथ कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ें हैं उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हर हालत में इस संक्रमण के प्रभाव को रोका जाए इसलिए शनिवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है।
हल्द्वानी जिला प्रशासन ने शनिवार को बाजार पूर्ण बंद करने का लिया फैसला, आवश्यकीय दुकानें 11 बजे तक रहेगी खुली
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें