हल्द्वानी :- दुबई से काठगोदाम लौटे व्यक्ति में हुई कोरोना की पुष्टि,कपिल विहार दमुआढुंगा को कंटेनमेंट जोन किया घोषित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जनपद प्रशासन कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर अपनी नजर बनाए हुए है। हर तरह से प्रशासन व मेडिकल टीमें मुस्तैद हैं। नियमों की पालना कराने के लिए भी प्रशासन लगातार मशक्कत कर रहा है। लेकिन इसी बीच दुबई से काठगोदाम लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई हैबता दें कि अब उक्त व्यक्ति को मॉनीटर किया जा रहा है। इसकी ओमीक्रोन जांच भी कराई जाएगी। हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट सिंह ने बताया कि दुबई से 30 दिसंबर को काठगोदाम लौटे एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसकी जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। जिसकी जांच के लिए सैंपल देहरादून भेजा जाएगा।इसके अलावा हल्द्वानी में एक नया कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। हल्द्वानी में कपिल विहार दमुआढुंगा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार यहां पर कोरोना का केस सामने आया था। जिसकी वजह से बिना किसी लापरवाही मेडिकल टीम ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।गौरतलब है कि कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को ही 1382 लोगों की जांच की गई है। इसमें नैनीताल जिले के 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ भागीरथ जोशी ने बताया कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। लेकिन अधिकांश लोगों में लक्षण नहीं मिल रहे हैं।

Ad Ad