हल्द्वानी: चेन स्नेचिंग का खुलासा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रामपुर से 3 आरोपी गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी में 18 और 20 अप्रैल को हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के रामपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक जूलर्स भी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों में पहला आरोपी मुन्ना, रामपुर सिविल लाइन्स का निवासी है और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। दूसरा आरोपी फिरोज गांधी, पहले से ही चार आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। तीसरा आरोपी उमेश रस्तोगी, रामपुर में केआर जूलर्स का संचालक है, जिसने इन आरोपियों से लूटी गई सोने की चेनें खरीदी थीं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह सफलता गहन जांच, तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली है। इस कार्रवाई के बाद शहरवासियों में पुलिस की सक्रियता को लेकर सराहना की जा रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि अपराध पर इसी तरह सख्ती जारी रहेगी।

Ad Ad