हल्द्वानी: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गणित विभाग की शोधार्थी श्रीमती गीता मठपाल, जो प्रोफेसर अरविंद भट्ट के मार्गदर्शन में अनुसंधान कर रही हैं, को 20वीं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन (USSTC) , देहरादून (28 से 30 नवम्बर 2025) में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिसका आयोजन उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) द्वारा किया जाता है।

यह सम्मेलन वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, छात्रों और अन्य हितधारकों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति, अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। हाल के वर्षों में, इन सम्मेलनों में जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन, और शिक्षा जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने सम्मेलन में “Sunspot Number Prediction through High-Order Intuitionistic Fuzzy Time Series Forecasting with CPDA” विषय पर पोस्टर प्रस्तुति दी, जिसे विशेषज्ञों द्वारा अत्यंत सराहा गया।
अपनी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने डॉ. कमलेश बिष्ट का मार्गदर्शन हेतु तथा डॉ. मीनाक्षी राणा का पोस्टर निर्माण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने गीता मठपाल को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय तथा राज्य दोनों के लिए गौरव का विषय है।
गीता मठपाल की यह उपलब्धि युवा शोधार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान को रेखांकित करती है।
