भीमताल में कूड़ा गाड़ी में लगी आग, चालक बुरी तरह झुलसा।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल जिले के भीमताल में गुरुवार को कूड़े के ट्रक में आग लग गई, जिससे उसका चालक झुलस गया। झूलसे चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार , भीमताल नगर पालिका का ट्रक आज कूड़ा लेकर हल्द्वानी के गौलापार स्थित डंपिंग ज़ोन गया था।

वापस लौटने के दौरान क्यौरोली गांव के पास ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि इससे दोनों ओर यातायात बाधित हो गया। आनन फानन में हल्द्वानी और नैनीताल से पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि इससे चालक बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ad Ad