देहरादून के बडोला हत्‍याकांड में गैंगस्‍टर की प्रेमिका का भी कनेक्‍शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में रवि बडोला उर्फ दीपक बडोला हत्याकांड में गैंगस्टर रामवीर की प्रेमिका शालू भरद्वाज का कनेक्शन भी सामने आया है। शालू पूर्व गैंगस्टर यतेंद्र चौधरी की पत्नी है। दरअसल, पुलिस ने मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर रामवीर को रिमांड पर लिया था। इस दौरान उससे साक्ष्य जुटाए गए।

जिसमें पता चला कि गोलीकांड के बाद रामवीर आरोपी मनीष और योगेश के साथ भागकर प्रेमिका के पटेलनगर स्थित टीएचडीसी कालोनी के घर पर आया था। उसने यहां हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस को छिपा दिया था।

पुलिस ने इस घर पर छापा मारकर उसकी प्रेमिका शालू के घर से 32 बोर की देशी पिस्टल और 03 जिंदा कारतूस को बरामद कर लिया है। हालांकि, शालू आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान से ही फरार बताई जा रही है। आरोपियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस शालू की भी तलाश कर रही है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा मामले की गहन विवेचना और आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की पड़ताल के लिए एसएसपी अजय सिंह की ओर से गठित एसआईटी ने भी अपना काम शुरू कर दिया है।